कोरोना: महंगी दरों के साथ दो से तीन दिन में हो रही सामान की डिलीवरी
नई दिल्ली। ई-कॉमर्स कंपनियों की साइट पर सब्जियों से लेकर अन्य खाद्य सामग्री के दामों में कमी नहीं आई है। वहीं, सामान की डिलीवरी में दो से तीन दिन का समय लग रहा है। ऐसे में ई-कॉमर्स कंपनियों पर निर्भर लोगों को परेशानी हो रही है। लॉकडाउन में सरकार ने सभी ई-कॉमर्स कंपनियों को राशन व अन्य खाद्य सामान की डिलीवरी के लिए छूट प्रदान कर रखी है। पिछले सप्ताह लॉकडाउन की घोषणा के बाद ई-कॉमर्स कंपनियों पर डिलीवरी को लेकर अधिक दबाव बन गया था। ऐसे में कई कंपनियां डिलीवरी के लिए 1 सप्ताह से अधिक का समय दिखा रही थीं। वहीं, दामों में भी इजाफा देखा गया था।
राशन खरीद में अधिक परेशानी सोसाइटियों में रहने वाले लोगों को हो रही है। मयूर विहार स्थित एक सोसाइटी निवासी कंचना ने बताया कि लॉकडाउन के बाद से ई-कॉमर्स कंपनियों के पोर्टल पर राशन व अन्य खाद्य सामग्रियों के दाम अधिक दिख रहे थे। हालांकि, एक सप्ताह बीत जाने के बाद दामों में कुछ कमी हुई है, लेकिन कुछ चीजों के दाम अभी भी बढ़े हुए हैं।
वहीं, नोएडा निवासी नैना ने बताया कि किसी भी सामान का ऑर्डर देने पर उसका डिलीवरी समय दो से तीन दिन दिख रहा है। वहीं, आसपास भी किराना स्टोर की संख्या कम है। जो किराना स्टोर हैं, वह अपार्टमेंट से दूर हैं। इस वजह से उन तक पहुंचना भी मुश्किल है। यही कारण है कि ई-कॉमर्स कंपनियों पर ही निर्भर हैं।
लॉक डाउन की घोषणा के बाद दुकानों पर उमड़ी भीड़ अब घटने लगी है। दुकानों पर अब आम दिनों जैसा नजारा है। हालांकि, केवल सुबह और शाम ही लोग खरीदारी के लिए घर से निकल रहे हैं। वहीं, कई लोगों ने पहले ही घर में राशन जमा कर लिया है। इस वजह से भी दुकानों पर लोगों की भीड़ कम हुई है।