एम्स का डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, नौ महीने की गर्भवती पत्नी भी संक्रमित

 


एम्स का डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, नौ महीने की गर्भवती पत्नी भी संक्रमित


देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स के एक डॉक्टर की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही एक अन्य निजी अस्पताल के डॉक्टर की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने से दिल्ली में संक्रमित डॉक्टरों की संख्या आठ पहुंच गई है। एम्स के जिस डॉक्टर में संक्रमण की पुष्टि हुई है वह फिजियोलॉजी विभाग में रेजिडेंट डॉक्टर हैं। उन्हें और उनके संपर्क में आने वाले सभी स्टाफ व डॉक्टरों को एकांतवास में रख दिया गया है।


 

बुधवार शाम को डॉक्टर की नौ महीने की गर्भवती पत्नी (इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर) भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई। उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है और उनकी डिलिवरी एम्स अस्पताल में ही होगी।

बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने खुद अपने अंदर लक्षण देखे और उसके बाद उन्होंने जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उन्हें नए निजी वार्ड में भर्ती किया गया है जहां उनके कई और टेस्ट होंगे और वह निगरानी में रखे जाएंगे।

वहीं 21 दिन के लिए हुए लॉकडाउन का आज नौवां दिन है और दिल्ली हो या एनसीआर हर जगह सन्नाटा पसरा हुआ है। मार्गों पर वही लोग नजर आ रहे जो किसी जरूरी काम से निकले हैं। वहीं बात अगर कोरोना संक्रमितों की करें तो इनकी संख्या तेजी से दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में बढ़ रही है।