कोरोनावायरसः तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर मोदीनगर के मरीज को किया दिल्ली रेफर, नहीं आई है रिपोर्ट

 


कोरोनावायरसः तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर मोदीनगर के मरीज को किया दिल्ली रेफर, नहीं आई है रिपोर्ट


उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सटे मोदीनगर में स्वास्थ्य विभाग ने आइसोलेट किए गए मरीज को दिल्ली स्थिति अस्पताल में भर्ती करा दिया है। बताया जा रहा है कि मरीज की तबीयत बिगड़ने पर उसे दिल्ली अस्पताल रेफर किया गया है।


 

जानकारी के अनुसार वह तीन दिन पहले ही इंडोनेशिया से मोदीनगर पहुंचा था। स्वास्थ विभाग ने इससे पहले मरीज को घर में ही आइसोलेट किया था। बताया जा रहा है कि पीड़ित के सैंपल लिए गए हैं, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। लेकिन तबीयत खराब होने की वजह से उसे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरीज के परिजनों को भी घर में ही रहने की सलाह दी गई है।